- भारत ने सऊदी अरब में दो तेल कुओं पर हुए ड्रोन हमलों की निंदा की। उच्‍चतम न्‍यायालय ने केन्‍द्र और जम्‍मू-कश्‍मीर प्रशासन से राष्‍ट्रहित को ध्‍यान में रखकर कश्‍मीर घाटी में सामान्‍य स्थिति बहाल करने को कहा। - सरकार, अगले पांच वर्षों में निर्यातकों को कर्ज की उपलब्‍धता में वृद्धि के लिए भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम को साढे आठ हजार करोड़ रूपये की सहायता देगी। - भारत और स्‍लोवेनिया के बीच विज्ञान, प्रौद्योगिकी, खेल और संस्‍कृति में सात समझौतों पर हस्‍ताक्षर। - रेलवे की टीम, 25वीं सीनियर महिला राष्‍ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची।

Transcript Unavailable.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा--चन्‍द्रयान 2 के लैंडर विक्रम का संपर्क टूटने से हमारा मनोबल कमजोर नहीं बल्कि और मजबूत। उन्‍होंने इसरो के वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए कहा--ये उपलब्धि कम नहीं। इसरो के वैज्ञानिकों के अदम्‍य साहस पर देश गौरवान्वित। सरकार ने अगले पांच वर्षों में एक सौ लाख करोड़ रुपये की आधारभूत संरचना परियोजनाओं का खाका तैयार करने के लिए कार्यबल का गठन किया। जम्‍मू कश्‍मीर में बारामुला जिले के सोपोर इलाके में एक आतंकवादी हमले में एक छोटी बच्‍ची सहित चार नागरिक घायल। अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में सेरेना विलियम्‍स का मुकाबला बियांका एंद्रीस्‍कू से और राफेल नडाल का सामना डेनिल मेदवेदेव से।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा--चंद्र मिशन, भारत की सर्वश्रेष्‍ठ प्रतिभा का प्रदर्शन है। इसकी सफलता से करोड़ों भारतवासी लाभान्वित होंगे। -राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा-स्‍वच्‍छ भारत अभियान से महिलाओं के सशक्‍तीकरण और उनकी गरिमा बनाए रखने में मदद मिली। -बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लिंगानुपात में सुधार और जागरूकता बढ़ाने के लिए पांच राज्‍य और नौ जिले पुरस्‍कृत। -लसिथ मलिंगा ने टी20 क्रिकेट में रचा नया इतिहास, हैट्रिक समेत 4 गेंदों पर लिए 4 विकेट

- चन्‍द्रयान-2 इतिहास रचने की ओर अग्रसर। आज देर रात भारत का चन्‍द्रयान-2 चांद की सतह पर उतरेगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 70 स्‍कूली बच्‍चों के साथ इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे। - इसरो के वैज्ञानिकों की पैनी निगाह चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर विक्रम के उतरने पर। - सवा सौ करोड़ से अधिक लोग इस अभियान की सफलता की प्रार्थना कर रहे हैं। - राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विभिन्‍न श्रेणियों में स्‍वच्‍छ भारत अभियान के लिए पुरस्‍कार प्रदान किये। - उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा- दुनिया में भारत की भूमिका शांतिप्रिय देश की। उन्‍होंने राष्‍ट्रपति के चुनिंदा भाषणों के दूसरे खण्‍ड का विमोचन किया। - अमरीकी ओपन टेनिस के महिला सिंगल्‍स फाइनल में सेरेना विलियम्‍स और बियांका आंद्रेस्‍कू के बीच मुकाबला।

- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी रूस के व्‍लादिवोस्‍तोक में पांचवें पूर्वी आर्थिक मंच शिखर सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करेंगे। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से बातचीत की। - भारत और रूस ने अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय से आतंकवाद से लड़ने के लिए संयुक्‍त मोर्चा गठित करने का आह्वान किया। - पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय का दल आज जम्‍मू-कश्‍मीर में नए विकास कार्यों पर सुझाव देने के लिए राज्‍य के दौरे पर जाएगा। - पंजाब के मुख्‍यमंत्री ने बटाला पटाखा फैक्‍ट्री में आग लगने की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए। - शिक्षक दिवस आज देशभर में मनाया जा रहा है। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद शिक्षकों को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित करेंगे। - ब्रिटिश संसद ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का अगले महीने चुनाव कराने का प्रस्‍ताव खारिज किया। - टेस्ट क्रिकेट में सबसे युवा कप्तान बने अफगानिस्तान के राशिद खान

- चंद्रयान-2 का चन्‍द्रमा की पांचवी और अंतिम कक्षा में सफलापूर्वक प्रवेश। - वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन का आश्‍वासन - बैंकों के विलय से किसी की नौकरी नहीं जाएगी। - गृह मंत्री अमित शाह ने कश्‍मीर पर राहुल गांधी के बयानों की आलोचना की। कहा - इन टिप्‍पणियों का इस्‍तेमाल पाकिस्‍तान भारत के खिलाफ कर रहा है। - सरकार ने कहा - राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर में शामिल नहीं किए गए लोगों के अधिकार अंतिम फैसला होने तक बरकरार रहेंगे। - जमैका टेस्ट पर भारत का शिकंजा, जीत के लिए 8 विकेट की दरकार

- उच्‍चतम न्‍यायालय का अनुच्‍छेद 370 हटाने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई का फैसला। मामले की सुनवाई पांच न्‍यायाधीशों की संविधान पीठ करेगी। - जम्‍मू-कश्‍मीर के कई और इलाकों में दिन के प्रतिबंध में ढील। उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय आज से फिर खुले। - गृहमंत्री अमित शाह ने कहा--भारत को पचास खरब डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने के लिए देश की आतंरिक सुरक्षा को मजबूत किया जाना जरूरी। - असम सरकार ने कहा कि वह राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर की अंतिम सूची में नाम ढूंढने में लोगों की मदद कर रही है। - चन्‍द्रयान-2 को चन्‍द्रमा के और नजदीक ले जाने का तीसरा प्रयास आज सुबह सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न। - विश्‍व बैडमिंटन चैम्पियन पी वी सिंधु ने कहा--खेलो इंडिया ने देश में खेलों को बढ़ावा दिया।

- : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की बहरीन के सुल्‍तान हमद बिन ईसा अल खलीफा से कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर वार्ता। श्री मोदी द किंग हमद आर्डर ऑफ रेनासां से सम्मानित। - : अरुण जेटली को आखिरी विदाई देने पहुंचे कई बड़े नेता, आज होगा अंतिम संस्कार। - : मन की बात में बोले पीएम- गांधी जयंती पर खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा भारत - : ब्राज़ील ने एमेज़न के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिये सेना के विमान और चालीस हज़ार सैनिक लगाये। - : बैडमिंटन में, स्विटजरलैंड में बी डब्‍ल्‍यू एफ विश्‍व चैंपिय‍नशिप के फाइनल में पी. वी. सिंधु का सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा से।

- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने थिम्‍फू में भूटान के प्रधानमंत्री के साथ वार्ता की। दोनों नेताओं ने 720 मेगावाट क्षमता की मांगदेछु पनबिजली संयंत्र का उदघाटन किया। - भारत और भूटान ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और विधि क्षेत्र में दस समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए। - नौ दिन का राष्‍ट्रीय जनजातीय आदि महोत्‍सव आज से लेह में शुरू हुआ। - बजरंग पूनिया और दीपा मलिक को राजीव गांधी खेलरत्‍न पुरस्‍कार और रवीन्‍द्र जडेजा तथा पूनम यादव सहित 19 खिलाडि़यों को अर्जुन पुरस्‍कार के लिए नामित किया गया।