- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता। तीन परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन। सात समझौतों पर हस्ताक्षर। - गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- मिजोरम में 2021 तक बड़ी रेल लाइन होगी। - केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- सरकार बुनियादी ढांचे के विकास के लिए हर वर्ष 10 लाख करोड़ रूपये निवेश करेगी। - महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच जारी। - जम्मू कश्मीर के अनन्तनाग जिले में उपायुक्त कार्यालय के बाहर ग्रेनेड हमले में 10 लोग घायल। - हरमनप्रीत 100 टी-20 खेलने वाली पहली भारतीय, धोनी और रोहित से दो मैच आगे
- वायु सेना ने बालाकोट हवाई हमले का प्रमोशनल वीडियो जारी किया। वायु सेना अध्यक्ष ने कहा - किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार। - रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती की। उपभोक्ता ऋण सस्ते होंगे। - महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन। - भारत की पहली कॉर्पोरेट संचालित ट्रेन लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी। - भारत ने पहली पारी में बनाए 502 रन, अफ्रीका के 39 रन पर 3 विकेट गिरे
- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा - जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 रद्द करने से आतंकवाद को बड़ा झटका लगा है और राज्य के विकास के रास्ते खुले हैं। - दिल्ली और कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ। यात्रियों की लिए यह सेवा शनिवार से शुरू होगी। - प्रधानमंत्री ने श्रद्धालुओं के लिए इसे नवरात्र का उपहार बताया। - पूर्व वित्त मंत्री पी0 चिदम्बरम ने आई एन एक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में उच्चतम न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की। - मौसम विभाग ने बिहार में अगले दो दिनों में कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया। - बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचीं। - विशाखापट्टनम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन क्रिकेट टैस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में दूसरे दिन भारत की स्थिति मजबूत।
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- पिछले पांच वर्षों में दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा। -प्रधानमंत्री आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा किये । - केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- सरकार, लघु और मध्यम उद्यमों को ऋण लेने में मदद देने के लिये उनकी रेटिंग प्रणाली लागू करने पर विचार कर रही है। -स्थाई खाता संख्या - पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा तीन महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर की गई। -खेलों में, भारत ने दोहा में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के चार गुणा 400 मीटर मिक्सड रिले के फाइनल में पहुंचकर तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया। -महिला क्रिकेट में, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा ट्वंटी-ट्वंटी मैच आज सूरत में।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात न्यूयार्क में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी और साइप्रस तथा ग्रीस के बड़े नेताओं से बातचीत करेंगे। - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा - धार्मिक, नस्लीय और भाषायी मतभेद दूर करने के लिए गांधीजी के विचार आज भी प्रासंगिक। - उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या भूमि विवाद मामले में सभी पक्षों से 18 अक्तूबर तक दलीलें पूरी करने को कहा। - इस्राइल में राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू को स्पष्ट जनादेश न मिलने के बाद उनसे एक महीने के अंदर नई सरकार के गठन के प्रयास करने को कहा। - पारूपल्ली कश्यप, कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन से अलग द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। भारत-अमेरिका के बीच शीघ्र व्यापार समझौता होगा। - भारत ने प्रशांत द्विपीय देशों में तेजी से विकास परियोजनाओं के लिए 1 करोड़ 20 लाख डॉलर के अनुदान की घोषणा की। - महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सौर पार्क का उद्घाटन। - स्वच्छ भारत अभियान के लिए प्रधानमंत्री "ग्लोबल गोलकीपर" पुरस्कार से सम्मानित। - पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आए 5.8 तीव्रता के भूकम्प से कम से कम 26 लोगों की मौत। - सूरत में खेले गए पहले ट्वेंटी-20 महिला क्रिकेट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराया।
- प्रधानमंत्री ने ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में भारतीय- अमरीकी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा अनुच्छेद-370 हटाने के फैसले से उन लोगों को तकलीफ हुई जो खुद अपना देश नहीं संभाल पा रहे हैं। - श्री मोदी ने कहा, भारत और अमरीका नए इतिहास के निर्माण के साक्षी बनेंगे। - राष्ट्रपति ट्रम्प ने मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों की सराहना करते हुए कहा अमरीका सच्चे मित्र के रूप में भारत के साथ। - पहली बार इस वर्ष नवम्बर में भारत और अमरीका की बीच तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास होगा। - छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी। - दक्षिण अफ्रीका ने बेंगलुरू में तीसरे और अंतिम ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में भारत को नौ विकेट से हराया, तीन मैचों की श्रृंखला एक-एक से बराबरी पर समाप्त।
- प्रधानमंत्री ने कहा - अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने कई चुनौतियां, जिनसे निपटने के लिए वैश्विक दृढ़ संकल्प जरूरी। - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर रवाना ,राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ रविवार को ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। - सरकार ने स्वदेशी निवेशकों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दर लगभग 35 प्रतिशत से घटाकर करीब 25 प्रतिशत की। सेंसेक्स और निफ्टी में एक दशक से भी अधिक समय में एक दिन में सबसे बड़ा उछाल। - भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता। - विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में अमित पंघाल का मुकाबला उज्बेकिस्तान के शाखोबिदिन जोइरोफ से आज ।
- राष्ट्रपति ने ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने के अध्यादेश को मंजूरी दी। - उच्चतम न्यायालय में चार नये न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद शीर्ष न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 34 हो गई। - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बंगलूरू से लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। उन्होंने कहा--इससे भारत की वायु रक्षा क्षमता मजबूत होगी। - जम्मू कश्मीर प्रशासन ने डिवीजनल कमिशनरों से औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए हर जिले में सरकारी भूमि की उपलब्धता की समीक्षा करने को कहा। - अफगानिस्तान में दक्षिणी ज़बुल प्रांत में अस्पताल के बाहर एक शक्तिशाली आत्मघाती हमले में 20 लोग मारे गये। - भारत को लगा झटका, साक्षी मलिक पहले दौर से हारकर बाहर
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा-अनुच्छेद 370 को निरस्त करना दशकों पुरानी समस्या का समाधान ढूंढने का प्रयास। - भारत ने फिर कहा-पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का अभिन्न अंग। - सरकार ने कहा-आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 10 करोड़ लाभार्थियों को इलाज के लिए नकदी रहित ई-कार्ड जारी किया गया। - अफगानिस्तान में राष्ट्रपति अशरफ गनी की चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत। - रूस में विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अमित पंघाल, मनीष कौशिक और संजीत सिंग्रोहा क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।