- जम्‍मू-कश्‍मीर में आज ईद-उल-अज़हा का त्‍यौहार शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रशासन ने सभी प्रबंध किये। - गृहमंत्री अमित शाह ने कहा-अनुच्‍छेद 370 के अंतर्गत जम्‍मू-कश्‍मीर का विशेष दर्जा समाप्‍त करने से आतंकवाद खत्‍म होगा और राज्‍य विकास के रास्‍ते पर आगे बढ़ेगा। - पाकिस्‍तान के समझौता एक्‍सप्रैस रेलगाड़ी का संचालन स्‍थगित करने के बाद, भारत ने भी इसकी सेवाएं रद्द की। - महाराष्‍ट्र, केरल और कर्नाटक में बाढ़ की स्थिति में सुधार के साथ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज। - सौरभ वर्मा ने हैदराबाद ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्‍स खिताब जीता। - विराट कोहली की सेंचुरी, भारत ने दूसरे वन-डे में वेस्टइंडीज को 59 रन से हराया

- पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उपराष्ट्रपति एम० वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अंतिम संस्कार में शामिल हुए। - राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को हटाने की घोषणा की। - भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 35 आधार अंकों की कटौती कर इसे पांच दशमलव चार शून्‍य प्रतिशत किया। एन.ई.एफ.टी. की सुविधा चौबीस घंटे उपलब्‍ध होगी। - महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति गंभीर। सेना, नौसेना और एन.डी.आर.एफ. की टीमें राहत कार्यों में लगी। - अफगानिस्तान में, काबुल में एक कार बम विस्फोट में 14 लोग मारे गये। - पंत ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, T-20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने

- देशभर में लोगों ने संविधान के अनुच्छेद-370 हटाने और जम्‍मू कश्‍मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केन्‍द्र सरकार के प्रस्ताव का स्‍वागत किया। - जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने राज्‍य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। - सरकार जम्‍मू कश्‍मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 को विचार और पारित कराने के लिए आज लोकसभा में पेश करेगी। - उच्चतम न्यायालय अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मुद्दे पर आज से रोजाना सुनवाई शुरू करेगा। - भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीसरा तथा अंतिम ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच आज शाम गुयाना में खेला जाएगा।

- छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गये। - जम्‍मू कश्‍मीर में शोपियां और बारामुला जिलों में अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर। - जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल ने कहा- अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमले के बारे में विश्‍वसनीय सुराग मिलने के बाद सुरक्षा परामर्श जारी किया गया। किश्‍तवाड़ जिले में माचेल माता यात्रा भी स्‍थगित। - विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आर्थिक वृद्धि की गति बढ़ाने के लिए भारत और मेकॉग गंगा सहयोग संगठन के देशों के बीच बेहतर संपर्क सुविधा पर बल दिया। - भारत और अमरीका रक्षा उद्योग तथा स्‍टार्ट अप के क्षेत्र में परस्‍पर सहयोग के लिए सहमत। - बैडमिंटन में, भारत के सतविकसाईराज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बैंकॉक में थाईलैंड ओपन में पुरुष युगल फाइनल में प्रवेश किया

- विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा - जरूरत पड़ी तो कश्‍मीर पर कोई भी बातचीत केवल द्विपक्षीय और पाकिस्‍तान के साथ ही होगी। - भारत ने पाकिस्‍तान से कहा - कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच बिना किसी बाधा के उपलब्‍ध कराए। - राज्‍यसभा ने गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम संशोधन विधेयक पारित किया। - उच्चतम न्यायालय ने कहा - उन्‍नाव दुष्‍कर्म पीडि़ता का परिवार उसे लखनऊ से दिल्‍ली के एम्‍स में स्‍थानांतरित करने के बारे में फैसला ले सकता है। - वड़ोदरा में बाढ़ की स्थिति में सुधार। - थाइलैंड ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्‍स के क्‍वॉर्टर फाइनल में आज बी. साईंप्रणीत का मुकाबला जापान के कांटा सुनेमाया से होगा।

Transcript Unavailable.

- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा--कश्‍मीर के लोग मुख्‍यधारा में शामिल होने को उत्‍सुक है और जो लोग नफरत फैलाते हैं वे अपने नापाक इरादों में कभी कामयाब नहीं होंगे। - मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने वर्ष 2019 को अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत के लिए उपयोगी बताया। - कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बी०एस० येडियुरप्‍पा विधानसभा में शक्ति परीक्षण का सामना करेंगे। - छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर डिविजन के सुकमा जिले में 14 माओवादियों ने आत्‍मसमर्पण किया। - एम.सी. मेरीकॉम ने इंडोनेशिया में प्रेसिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता।

- : चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण सफल, अंतरिक्ष की कक्षा में पहुंचा, देशभर में खुशी की लहर। -: सरकार का 50 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश। बुनियादी ढांचा, शिक्षा और सामाजिक न्‍याय सहित मुख्‍य क्षेत्रों के विकास पर जोर। -: सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा-सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्‍याण में कोई कसर नहीं छोड़ रही। -: जापान में प्रधानमंत्री शिंजो आबे को संसद के ऊपरी सदन में फिर बहुमत लेकिन संविधान संशोधन करने लायक बहुमत नहीं। -: भारतीय टीम के दौरे से पहले इंडिया-ए ने वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ 4-1 से वनडे सीरीज जीती।

- : कर्नाटक में सत्‍तारूढ़ कांग्रेस-जनता दल-(सेक्‍यूलर) गठबंधन के नेताओं का असंतुष्‍ट विधायकों तक पहुंचने का प्रयास तेज। - : राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधि विशेषज्ञों से गरीबों के लिए आसानी से कानूनी सहायता सुनिश्चित करने को कहा। - : देश के पूर्वी और पूर्वोत्‍तर भागों में लगातार बारिश का प्रकोप जारी। - : विम्‍बल्‍डन टेनिस में आज महिला सिंगल्‍स फाइनल में सेरेना विलियम्‍स और सिमोना हालेप आमने-सामने होंगी।

- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रव्‍यापी सदस्‍यता अभियान का शुभारंभ किया। कहा - पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनने का लक्ष्‍य हासिल कर लिया जाएगा। - अमरीकी उद्योग जगत और सिंगापुर बैंक ने बजट को समावेशी और विदेशी निवेश के लिए आकर्षक बताया। - भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में राज्‍य सभा की दोनों सीटें जीतीं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पार्टी नेता जुगल किशोर ठाकोर चुनाव जीते। - अंतर्राष्‍ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने 2015 के परमाणु समझौते से ईरान के मुकरने के बाद अगले सप्‍ताह आपात बैठक बुलाई है। - आईसीसी विश्‍व कप क्रिकेट में, न्‍यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचा। बेहतर रन रेट के कारण पाकिस्‍तान को बाहर किया।