जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवम पारदर्शी निर्वाचन की प्रकिया को संचालित करने को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की उपस्थित में द्वितीय चरण के झंझारपुर लोकसभा के ईवीएम का रेण्डमाइजेशन किया गया। द्वितीय रेण्डमाइजेशन के उपरांत* *अब ईवीएम का आवंटन मतदान केन्द्रवार सम्पन्न हुआ।इसके पूर्व नोडल पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित प्रत्याशियों एवम राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को पूरी* *रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।* *सामान्य प्रेक्षक-07 झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक पी. मधुसुधन रेड्डी* *निर्वाची पदाधिकारी-07 झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र शैलेश कुमार* , *नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग बालेन्दु नारायण पाण्डेय सहित चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी उपस्थित थे।