डीएम प्रत्येक सप्ताह जिले के विकास संबंधी कार्यक्रमों का साप्ताहिक समीक्षा करते हैं लेकिन जिले में ग्रामीण इलाके में बन रही सड़के साथ-साथ शहर के निकट बनी सड़के की मरम्मत नहीं की जाती है जबकि 5 वर्ष के लिए गारंटी पीरियड होता है बताते चलें कि इस पीरियड का लाभ उठाते हुए मेंटेनेंस के पैसे निकाल लिए जाते हैं लेकिन सड़कों की मरम्मत नहीं होती मधुबनी से रांची होते हुए राजनगर गोमती एवं डुमंथा से चक्र एवं डीएनवाई कॉलेज के पीछे से गोमती की सड़क की हालत बदहाली में है जहां पर बिना मेंटेनेंस किए हुए भी पैसे का उठाव होता है