प्रखंड कार्यालय बासोपट्टी परिसर में एसएसबी जवानों ने मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत घर घर से संग्रह की गई मिट्टी से भरे अमृत कलश के साथ सुपुर्द कर दिया। एसएसबी के मुताबिक प्रखंड मुख्यालय से प्रदेश मुख्यालय और वहां से अमृत कलश को दिल्ली भेजा जाएगा। कंपनी इंचार्ज ने अभियान के तहत घर घर से संग्रह किए गए मिट्टी से भरे अमृत कलश को बीडीओ अजित कुमार व स्वयंसेवक मनीष कुमार को सुपुर्द किया। एसएसबी 48 वीं वाहिनी के कमांडेंट गोविन्द सिंह भंडारी के निर्देश पर जानकीनगर एसएसबी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुटुम्बिया व हारिने इंचार्ज इंस्पेक्टर ऋषिकेश कुमार नेतृत्व में जवानों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अरुण शंकर प्रसाद, बीडीओ अजित कुमार, पूर्व प्रमुख बीरेंद्र यादव, संजय कुमार महतो सहित अन्य ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान व स्वागत गान से हुई। आई एस प्लस टू उच्च विद्यालय के बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य संगीत पेश किए। कार्यक्रम का समापन प्रखंड कार्यालय परिसर से करपुर चौक तक देश भक्ति गीतों के साथ पैदल मार्च से हुई। मौके पर हरिश्चंद्र शर्मा, संजय कुमार ठाकुर, अशोक कुमार पासवान, बबलू साह, राजा सिंह राजपूत, जीवछ मंडल, पंकज साह, कन्हैया शर्मा, प्रणय पांडेय, पूर्व उप प्रमुख राज किशोर राय, मनोज महतो, आई एस प्लस टू के शिक्षक मनोज कुमार झा, वेदा नंद चौधरी सहित अन्य ने भाग लिया। इस अवसर पर विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम देश को एकता को जोड़ने का काम करेगा। पूरे देश के घर घर से मिट्टी संग्रह कर दिल्ली भेजा जायेगा। और वंहा पर अमृत बाटिका का निर्माण किया जायेगा।