बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के बेनीपट्टी प्रखंड से चन्दन कुमार ,मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से सुशील कुमार यादव से बात कर रहे है। वे बताते है कि करहि ग्राम स्थित मिडिल स्कूल के शिक्षक है। उन्हें अब तक फरवरी माह का वेतन नहीं मिला है और साथ ही 15 प्रतिशत एरियर भी नहीं मिला है।जबकि सभी प्रखंड का पेमेंट हो गया है केवल बेनीपट्टी प्रखंड का पेमेंट नहीं हुआ है ये खेल टीचर है जिनका वेतन 42 हज़ार बनता है लेकिन बंदरबांट करके 30 हज़ार वेतन मिलता है।