बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के राजनगर प्रखंड से रंजू की बातचीत मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से गायत्री देवी से हुई। गायत्री बताती है कि इनको इंदिरा आवास योजना का लाभ मिला है लेकिन इनका 35 हज़ार मिल रहा था तो उसमे पांच हज़ार रिश्वत लिया गया। साथ ही शौचालय के लाभ लेने के वक़्त भी मुखिया के भाई द्वारा घूस लिया गया। वही आवास के लिए कहा गया था कि जिनको 35 हज़ार मिला था उनको 50 हज़ार भी मिलेगा। लेकिन अब तक पैसा नहीं मिला। वार्ड सदस्य और मुखिया द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है
