*नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 का सफलतापूर्वक संचालन को लेकर प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।* ----------------------------------- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में नगरपालिका निर्वाचन 2022 के सफलतापूर्वक संचालन एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर वॉटसन स्कूल मधुबनी में महिला मतदान पदाधिकारियों एवं मतगणना पदाधिकारियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सुरेंद्र राय एवं नोडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार द्वारा निर्वाचन कार्य को सुव्यवस्थित एवं सुगम संचालन हेतु निर्वाचन कार्य मे भाग लेने वाले कर्मियों को विस्तार से जानकारी दिया। प्रशिक्षण कोषांग के वरीय अधिकारी सुरेंद्र राय ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार जिले के चारो नगर पंचायतों यथा *जयनगर, घोघरडीहा, फुलपरास और बेनीपट्टी में कम से कम एक पिंक मतदान केंद्र बनाए जायेंगे, जिसका संचालन महिला मतदान कर्मियों के हाथों में होगा।* वरीय प्रशिक्षक अफाक अहमद बताए कि आज दिए जाने वाले प्रशिक्षण में महिला मतदान पदाधिकारियों को जो जानकारी दी गई उसमें ईवीएम को जोड़ने, उनका संचालन, मॉक पोल के पूर्व मशीन की तैयारी, मॉक पोल करवाना, उसके परिणाम को दिखाकर उसे किस प्रकार क्लियर किया जाए एवं सील कर वास्तविक मतदान के लिए ईवीएम को तैयार करने का व्यवहारिक प्रशिक्षण शामिल है। इसके अतिरिक्त महिला मतदान पदाधिकारियों के कार्य, मतदान प्रक्रिया एवं विभिन्न पत्रकों के बारे में विस्तार से बताया गया। सभी मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक एवं मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर के कार्य एवं दायित्व को बताने के क्रम में बताया गया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना की जिम्मेवारी मतगणना सुपरवाइजर की होती है। अतः सुपरवाइजर सावधानीपूर्वक मतगणना कार्य का अनुश्रवण करेंगे एवं संतुष्ट होने के बाद ही वे गणना पत्रक पर हस्ताक्षर करेंगे। उक्त अवसर पर वरीय प्रशिक्षक अफाक अहमद के साथ साथ पवन लाल कर्ण, शंकर प्रसाद सिंह, साबिर हुसैन, राकेश कुमार ठाकुर, संजय श्रीवास्तव, प्रकाश कुमार कर्ण, धीरेंद्र कुमार, राजेश रंजन, तरुण सिन्हा, सतीश चन्द्र झा, कुमारी मोनिका, गुलनाज खातून, स्वेता सुमन, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, नीतू कुमारी, रजनी कुमारी सहित अन्य प्रशिक्षक उपस्थित थे।
