बिहार राज्य के रविंद्र नाथ पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति राम बृज पासवान से बात कर रहें हैं, राम ब्रिज पासवान रहिका के लक्ष्मीपुर के वाद नंबर गयारह से कह रहें हैं की इनके पास एक एकड़ खेती की जमीन ज़मीं है लेकिन बीज तथा खाद और पानी की कमी के कारण थोड़ा ही खेती कर पाते हैं. इनका कहना है की इनके यहां नल जल योजना तो है लेकिन इस योजना के तहत पानी नहीं मिल रही है.तथा ये सरकार से गुहार लगा रहें हैं.
