बिहार के मधुबनी पंडोल से पांडेय एक व्यक्ति गुप्तेश्वर पांडेय से बात कर रहें हैं, गुप्तेश्वर का कहना है की इनके यहां नल जल योजना के तहत पानी नहीं पहुंचा है तथा बोरिंग का पानी भी अब काफी निचे चला गया है जिस कारण इंसानों के साथ साथ जानवरों तथा खेती को भी पानी की कमी शिदअत से महसूस हो रही है तथा बाकी का कसर ये गर्मी पूरी कर रही है तथा हलकी बारिश भी हुई थी लेकिन उस से भी मौसम में कुछ ख़ास फ़र्क़ नहीं पड़ा है बल्कि इस हलकी बारिश से खेती को नुक्सान ही उठाना पड़ा है.