बिहार के मधुबनी के पंडोल से पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति सुमन कुमार पांडेय से बात कर रहें हैं, सुमन कुमार पांडेय का कहना है की रहिका प्रखंड के लच्छमीपुर पंचायत के वार्ड 11 में नल जल ुयोजना सिर्फ दो ही मुहल्ला में लगा है. सुमन का कहना है की इनके मुहल्ला में नल नहीं होने के कारण लोगों को काफी समस्या हो रही है इनका कहना है की इन्होने मुखिया से भी अनुरोध किया था लेकिन अभी तक नल जल योजना का लाभ नहीं मिल सका है.