बिहार राज्य के जिला मधुबनी के पंडोल प्रखंड से रामदरेस मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके गाँव में 4 साल से नल जल योजना शुरू हुआ हुआ है लेकिन आज तक गाँव के लोगों को सही से पानी की सुविधा नहीं मिल पाती है। साथ ही बता रहे है कि पानी की इतनी कमी है की लोगोंके साथ साथ जानवरों को भी सही समय पर पानी का नसीब नहीं हो प् रहा है। आगे कह रहे है कि सरकार को इस समस्या पर सोचना चाहिए तथा जल्द ही इसका समाधान निकलना चाहिए