बिहार राज्य के मधुबनी जिला के बिसफी प्रखंड से दिवाकर लाल दास ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बिसफी प्रखंड के चहुटा पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले उत्क्रमित मध्य विद्यालय, आनंदपुर में मध्याह्न भोजन योजना की रसोई में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने स्कूल के रसोई में ताला लगा दिया और विद्यालय प्रधान के खिलाफ नारेबाजी की। स्कूली बच्चों के लिए बनाये जा रहे मध्याह्न भोजन में ख़राब तेल की शिकायत, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार चौधरी को मिली। अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने गाँव के ग्रामीणों के साथ मिल कर स्कूल में जाकर वहां औचक निरीक्षण किया ,तो पाया कि वहां सब्ज़ी में डालने के लिए ख़राब तेल लाया गया है। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने स्कूल के रसोई में ताला लगा दी और इसकी जानकारी डी.ओ. दीपक वर्मा को दी। ग्रामीणों ने बताया कि स्कुल की प्रधानाध्यापिका भाग्यशिला देवी की मनमानी से लोग परेशान हो चुके है।उनके रहते ना तो स्कूल समय पर खुलता है और ना ही बच्चों को सही मध्याह्न भोजन मिल पता है।जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।अभिवावकों द्वारा ख़राब भोजन की शिकायत प्रधानाध्यापिका भाग्यशिला देवी से बराबर की जाती रही , परन्तु उनके ऊपर इसका कोई भी असर नहीं हुआ। ग्रामीणों ने डी.ओ. दीपक वर्मा से कहा कि जब तक स्कूल की व्यवस्था सुधर नहीं जाती , तब तक स्कूल में तालाबंदी रहेगी।