डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के दक्षिणी भवानीपुर पंचायत अंतगर्त वार्ड 10 पकड़ी टोला व डुमरिया पंचायत के डुमरिया गांव में बुधवार की दो पहर लगी भीषण आग से 75 लोगों का घर जलकर राख हो गया कोटवा प्रखंड के बथना गांव में गुरुवार को भीषण अग्निकांड में पांच दर्जन से अधिक घर जल कर खाक हो गया। आग की लपटें दोपहर बाद एक घर से निकली और डक देर बाद एक - एक कर साठ से ज्यादा घरों को आगोश में ले लिया। भीषण गर्मी और जोरदार पछुआ हवा के बीच उठ रही आग की तेज लपटों और धुएं की गुब्बार के आगे ग्रामीण बेबस नजर आए।थोड़ा बहुत समान किसी तरह बच पाया लेकिन अधिकांश समान जल कर राख हो गया। दर्जनों मवेशी जल गए जिसमें भैंस, बकरियां, मुर्गियां, बाइक, सायकिल, कपड़ा, बर्तन, अनाज, कपड़ा आदि जल गया। घंटों मशक्कत के बाद अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। ढाका बैरियर के समीप मंगलवार की देर संध्या मदन चौधरी के घर में लगी आग में करीब 86 लाख रूपये की सम्पत्ति जल गयी। आग गैस सिलेंडर से हुयी रिसाव के कारण लगी थी। सिलेंडर विस्फोट के कारण आग बेकाबू हो गयी और इसमें मदन चौधरी व उनके पुत्र विक्रम कुमार मामूली रूप से जख्मी हो गये।