नेपाल के वीरगंज के बाइपास रोड स्थित नबील बैंक की शाखा से 1.34 करोड़ रुपए की चोरी में पुलिस ने महिला समेत तीन बदमाशों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। बैंक में 28 अप्रैल को चोरी हुई थी। बदमाशों के पास से आग्नेयास्त्रत्त्, कारतूस व चोरी के 18 लाख 23 हजार नेपाली रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, झरोखर थाना क्षेत्र के मंटू कुमार, अर्जुन कुमार व दरपा थाना क्षेत्र की सविता देवी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। बैंक के रुपये से ही कई सामान खरीदे हैं। दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी में छापेमारी कर 17 लाख 28 हजार 200 नेपाली मुद्रा के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। दोनों की निशानदेही पर 95,000 नेपाली मुद्रा बरामद किया गया। देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार मोतिहारी। मुफस्सिल पुलिस ने देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ बदमाश को एक मई को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश का नाम सुनील सहनी है जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि मधुबनी घाट वार्ड नम्बर दो से बदमाश को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से देसी पिस्तौल, कारतूस व सेलफोन बरामद किया गया। छापेमारी टीम में सदर टू के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, मुफस्सिल एसएचओ मनीष कुमार, प्रशिक्षु एसआई प्रत्युष कुमार विक्की आदि शामिल थे।