बिहार राज्य के चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बाबा साहेब न होते, तो आज भारत का संविधान नही होता। बाबा साहब ने सांस्कृतिक राष्ट्र के प्रति भारत का संविधान बनाया। सभी धर्मों की संभावना के प्रतीक संविधान बनाया है, और बाबा साहब राजनीति में प्रवेश किए। तथा लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहा तो कांग्रेस ने बाबा साहेब के खिलाफ दो-दो बार उम्मीदवार खड़ा कर उन्हें संसद भवन पहुंचने नहीं दिया। बाबा साहब को लोकसभा पहुंचाने का काम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया। उक्त बातें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर रविवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार ने अपने संबोधित में कहा कि बाबा साहेब को भारत रत्न भी एनडीए के अटल सरकार ने दिया। अम्बेडकर के उद्देश्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को आगे बढ़ा रहे हैं, और बाबा साहेब के पांच तीर्थ का निर्माण कर बाबा साहब को सम्मान दिया है। पीपराकोठी में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने स्थापित कर बाबासाहेब के प्रति सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र चौधरी, लवकिशोर निषाद, रविन्द्र सहनी, कामेश्वर चौरसिया, उमाशंकर शर्मा, टुन्ना गिरी, गुंजन जयसवाल, राजू सिंह, पवन गुप्ता, राजकुमार सिंह, राजेश साह व अवध महतो आदि मौजूद थे।