पीपराकोठी, एक संवाददाता। जिले में चल रहे वार्षिक परीक्षा की कॉपी प्रतिदिन जांच होगी। व परीक्षा के बाद परीक्षाफल घोषित होने के दिन बच्चों की उत्तर पुस्तिका वापस की जाएगी। इस आशय का निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी बीईओ को दिया है। पत्र के आलोक में निर्देश दिया गया है। वर्ग 5 एवं 8 की वार्षिक परीक्षा दिनांक 18 मार्च 24 से 21 मार्च 24 तक तथा वर्ग 1 से 4 तथा वर्ग 6 एवं 7 का वार्षिक मूल्यांकन 21 मार्च 24 से 29 मार्च 24 तक आयोजित है। जिसमें वार्षिक परीक्षा तथा मूल्यांकन का प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका की जांच प्रत्येक दिन किया जाना है। साथ ही निर्धारित समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत उत्तर पुस्तिका की जांच करते हुए अंको का संधारण मूल्यांकन पंजी व प्रगति पत्रक में किया जाना है। निदेशानुसार अंकित करना है कि आयोजित शिक्षक अभिभावक बैठक में बच्चों को उसके उत्तर पुस्तिका को वापस कर दिया जाना है ताकि बच्चे व अभिभावक प्रश्नवार स्थिति देख सके। उक्त आलोक में निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक दिन उत्तर पुस्तिका की जांच करवाते हुए प्रतिवेदन जिला कार्यालय को संध्या में ह्वाट्सएप के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही आयोजित शिक्षक अभिभावक बैठक में सभी बच्चों को शत प्रतिशत उत्तर पुस्तिका वापस कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।