सुगौली,पू च:--जिला पुलिस की टीम ने मिली सूचना के आधार पर 80 किलोग्राम मादक पदार्थ चरस सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।बरामद चरस की कीमत करोड़ो रूपये बताया जाता है। जिला पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि मादक पदार्थों के साथ तस्कर रक्सौल की ओर से आने वाला है।जिसको लेकर सदर सहायक पुलिस अधिक्षक के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने सुगौली-रक्सौल उच्च पथ में निर्माणाधीन टॉल टैक्स प्लाजा के पास वाहनों की सघन चेकिंग शुरु की।जांच के क्रम में बाइक सवार दो लोगों को रोक कर जांच की गई। जिनके पास से 15-15 किलोग्राम चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया। जिनसे पूछताछ और निशानदेही के आधार पर उत्तरी सुगांव पंचायत के वार्ड नम्बर 6 के छोटा बंगरा सरहरी निवासी राज किशोर सिंह के घर पर छापेमारी की गई।जहां से उसके दालान से 50 किलोग्राम चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया।जिसके आधार पर राजकिशोर सिंह को गिरफ्तार किया जिस। बरामद मादक पदार्थ के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि उक्त मादक पदार्थ को नेपाल के रास्ते लाकर अपने घर पर रखा था। इस संदर्भ में सुगौली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस ने पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के आलम मियां और ओम प्रकाश कुमार राम को तथा सुगौली थाना क्षेत्र के राज किशोर सिंह को 80 किलोग्राम मादक पदार्थ चरस,एक किलोग्राम गांजा और एक बाइक के साथ पकड़ा गया है। छापेमारी टीम में सदर-1के सहायक पुलिस अधिक्षक शिखर चौधरी,सुगौली थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार,जिला आसूचना इकाई के मोतिहारी प्रभारी मनीष कुमार सहित सुगौली थाना के पुलिस बल के जवान शामिल थे।बताया गया कि आलम मियां पहले भी आपराधिक कांडों में जेल जा चुका है।