लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने रात में भ्रमण किया। इस दौरान पीपराकोठी में बनाये गये चेक पोस्ट की जांच की। सरकारी विज्ञापन, होर्डिंग फ्लेक्स, प्रचार प्रसार सामग्री, बैनर-पोस्टर हटाने का कार्य युद्धस्तर पर पर किया गया। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी नगर निकायो, बीडीओ व संबंधित पदाधिकारी को सरकारी कार्यालय परिसर सहित सभी सार्वजनिक स्थल, पथों के किनारे आदि से तत्काल बैनर पोस्टर हटाने का निर्देश दिया । जिला के सभी नगर निकाय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी के द्वारा 16 मार्च की संध्या 500 बजे से देर रात्रि पहर तक बैनर पोस्टर हटाने की कार्रवाई की गई। डीएम और एसपी खुद रात्रि पर शहर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिए। इस संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर भी उनके द्वारा लगाए गए पोस्ट को शीघ्र हटवा देने की बात कही गई थी।