लोकसभा निर्वाचन 2024 के आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में बैठक की। इसमें आदर्श आचार संहिता से संबंधित अनुपालन किए जाने वाले चीजों को बताया गया। डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने में सभी राजनीतिक दलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और आप सभी से अपेक्षा है कि इसमें जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें। सिंगल विंडो सिस्टम बनाया जा रहा है। अगर कहीं कोई असुविधा होती है उसे संज्ञान में लाएं,उसका तुरंत निदान निकाला जाएगा।