सैकड़ो छात्रों को नहीं मिली छात्रवृत्ति, परीक्षा छोड़ सड़क पर उतरे छात्र सुगौली, पू.च: प्रखंड के दक्षिणी छपरा बहास स्थित उच्च विद्यालय में सैकड़ों छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण विद्यालय के सभी छात्र उत्तेजित हो गये और विद्यालय के सामने सड़क को जाम कर दिया और आगजनी कर अपना विरोध जताया। स्थिति अनियंत्रित देख विद्यालय के द्वारा पुलिस प्रशासन को बुलाना पड़ा। बाद में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार भी जवानों के साथ विद्यालय पहुंचे। और छात्रो की शिकायत सून थोड़ी देर बाद पुलिस बल के साथ बैरंग वापस लौटे गये। शनिवार को हुई इस घटना के दिन से छात्रों की वार्षिक परीक्षा शुरू होने वाली थी पर उत्तेजित छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए और सड़क पर उतर आए। इस बीच विद्यालय के खुलने के समय से लेकर करीब तीन घंटे तक विद्यालय परिसर रणक्षेत्र बना रहा। इतनी बड़ी घटना के बाद भी शिक्षा विभाग के कोई अधिकारी छात्रो की समस्या सुनने के लिए नहीं पहुंचे। पंचायत के मुखिया पति अनिरुद्ध सिंह, माले नेता भोला साह सहित कई अभिभावक पहुंचे थे। विद्यालय के शिक्षक मुख्य दर्शक बने देखते रहे। दर्जनों छात्र-छात्राओं से पूछें जाने पर उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक भोला प्रसाद पर अपशब्द बोलने और विद्यालय की व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया। बताया गया कि विद्यालय में सोलह सौ से विद्यार्थी नामांकित है। जबकि मात्र 79 छात्रों की छात्रवृत्ति की ही राशि आई है। छात्रों के आकर्षित होने का कारण सुगौली छपरा बहास पाईपास रोड़ घंटों बाधित रहा। और दोपहर तक छात्र पढ नहीं पाएं छात्रों ने विद्यालय की व्यवस्था पर बताया कि चापाकल का पानी पीने लायक नहीं है गंदा पानी निकलता है उस परिस्थिति में हमलोग बाहर जाकर पानी पीते हैं। तब कई बार छात्र सड़क दुघर्टना के शिकार हो चुके हैं। विद्यालय का शौचालय गंदा और दुर्गंध से भरा हुआ है। जमीन पर बैठाकर पढ़ाई कराई जाती है। मध्यान भोजन भी सही नहीं मिलता है जिससे हमलोग खाना नहीं खा पाते हैं। विद्यालय का दूमंजिला भवन आज भी वषों से अधुरा पड़ा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक से पूछे जाने पर बताया कि साइबर के गड़बड़ी के कारण छात्रों का डीबीटी नहीं हो सका। जिससे उनको छात्रवृत्ति की सुविधा नहीं मिल पाई है। घटना के संबंध में जानकारी लेने के लिए जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम विजय यादव को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।