बनकटवा के राममनोहर लोहिया मैदान में आयोजित दस दिवसीय विष्णु महायज्ञ का कलश यात्रा रविवार को निकला गया। कलश यात्रा में बनकटवा, जितना, झझरा, बड़हरवा, तथा धेनूखी बलुआ गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु बनकटवा से 8 किलोमीटर की दूरी जयकारा लगाते हुये पैदल चल कर तियर और यमुनी नदी के संगम तट पर गोलापकड़िया पहुंचे। जयकारे की गूंज से पुरा वातावरण भक्तिमय रहा। संगम तट पर वैदिक मन्त्रोचारण के बाद जल लेकार यज्ञ स्थल के लिये चले। दूरी होने के कारण कोदरकट, सेमरी पकही व गोलापकड़िया में श्रद्धालु ग्रामीणों द्वारा जगह जगह फल पानी का व्यवस्था किया गया था। यज्ञ समिति के अध्यक्ष छोटेलाल साह ने बताया कि यज्ञ के आचार्य पंडित अभिषेक तिवारी तथा रवि तिवारी शांडिल्य है। रात के समय वृंदावन का रासलीला तथा दिन में दो बजे के बाद वृंदावन की कथावाचक पूजा श्रीवास्तव भक्तों को अपने प्रवचन से मंत्रमुग्ध करेगी