जिले के सभी पीडीएस दुकानों पर लाभार्थियों की शनिवार से आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरु कर दिया गया है। पहले दिन 2496 पीडीएस दुकानों पर 19226 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। जिसमें सबसे अधिक घोड़ासहन प्रखंड में 1401 व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। वहीं सबसे कम सुगौली प्रखंड में 90 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना। जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि राशन लेने वालों की जिले में सख्या 45 लाख है। प्रतिदिन 0.5 प्रतिशत के हिसाब से 22 हजार राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आयुष्मान कार्ड बनावाने के लिये व्यक्ति का पहचान पत्र, आधार कार्ड व राशन कार्ड का होना आवश्यक है। लाभार्थी अपने नजदीक के पीडीएस दुकान में राशन कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रुपये तक इलाज में लाभ मिलता है।