रिमझिम फुहार व कड़ाके की ठंड के ऊपर आस्था भारी दिखी। बसन्तपंचमी के अवसर पर बुधवार को बिहार प्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गर्भगृह स्थित बाबा सोमेश्वरनाथ कामनापरक शिव लिंग का दर्शन करने के लिए आतुर कांवरियों की भीड़ को देखते हुए एसडीओ के निर्देश पर रात्रि दो बजे ही मन्दिर के पट को खोल दिया गया। पट खुलने के साथ ही बाबा दरबार का सम्पूर्ण परिसर ओम नम: शिवाय व हरहर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। बसन्तपंचमी के अवसर पर जलाभिषेक का सिलसिला दिनभर चलता रहा। नेपाल, यूपी सहित बिहार के विभिन्न नदियों से जलबोझी कर कावर यात्रा के माध्यम से बाबा दरबार मे पहुचे हजारों नर नारियों ने बाबा का जलाभिषेक किया।