जिले के 64 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार से प्रारंभ हो गयी। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। प्रथम पाली में विज्ञान में जीव विज्ञान, कला में दर्शन शास्त्र की परीक्षा हुई। जबकि द्वितीय पाली में कला व कॉमर्स में अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को तैनात किया गया था। डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज, मंगल सेमिनरी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन का जायजा लिया। । इसके बावजूद कई परीक्षा केंद्रों पर विलंब से पहुंचने के कारण करीब 40 से अधिक परीक्षार्थी प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो गये। एमजेके कन्या इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली के दौरान निर्धारित समय के बाद 11 परीक्षार्थी पहुंचे।