सुगौली,पू च:--इंटरमिडीएट की परीक्षा एक फरवरी से शुरू हो रही है।जिसको लेकर नगर के नंद उच्च विद्यालय और पं.दीनदयाल बालिका उच्च विद्यालय को परीक्षा का केन्द्र बनाया गया है। जो पालियों में लिया जायेगा।नन्द उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम किशोर सिंह ने बताया कि इस विधालय के परीक्षा केंद्र पर 1296 परीक्षार्थी शामिल होंगे।जबकि पं.दीनदयाल बालिका उच्च विद्यालय केन्द्र पर 784 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के प्रथम दिन गुरुवार को नंद उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 264 परीक्षार्थी और द्वितीय पाली में 58 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसको लेकर 55 विक्षक एवं कार्यालय सहायक सहित 9 कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए है। वहीं पंडित दिनदयाल बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर प्रथम दिन प्रथम पाली में 184 परीक्षार्थी और दुसरे पाली में 166 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 32 विक्षक एवं 6 सहायक कर्मी को लगाया गया है। प्रथम पाली में जीव विज्ञान और फिलोसपी विषय की और दुसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक शमिमुल हक ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त कराने के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।