पोषण ट्रैकर वृद्धि निगरानी के लिए दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण सुगौली,पू.च:--बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार की अध्यक्षता में विभागीय आदेश से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से वृद्धि निगरानी तथा पोषण ट्रैकर पर सही तरीके से इंट्री करने सहित अन्य सभी मानकों का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही पोषण माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविका को प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्रखण्ड समन्वयक मो कामरान आलम ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र पर संचालित कर दी जाने वाली गतिविधियों को मोबाइल ऐप के माध्यम से अपलोड किया जाना है। साथ ही इसमें वृद्धि निगरानी,एमपीआर,आधार सत्यापन वितरण एवं गृह भ्रमण इत्यादि गतिविधियों को अपलोड किया जाता है। जिसकी मॉनिटरिंग राज्य एवं केंद्र स्तर पर की जाती है। और समीक्षा के बाद संबंधित केंद्र के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जाती है। मौके पर प्रखण्ड समन्वयक कामरान आलम, महिला सुपरवाइजर प्रियदर्शिनी, हुस्ने आरा सहित सेविकाएँ मौजूद रहीं।