अयोध्या के श्री राम मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का हुआ लाइव प्रसारण सुगौली,पू.च:--नगर के विशुनपुरवा रोड़ स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल खंडेलवाल के आवास पर अयोध्या के श्री राम मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। मौके पर सांसद डॉ संजय जायसवाल भी शामिल रहे। जहां प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समापन के बाद उपस्थित सैकड़ों लोगों के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया। सांसद के साथ उपस्थित लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाये। खुशी में पटाखे छोड़े गए। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने भगवान श्री राम की प्रतिमा स्थापित होने पर हर्ष व्यक्त किया। वहीं इस मौके पर सांसद ने परिसर में स्थित मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना की। इस अवसर सांसद श्री जायसवाल ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। इसको लेकर लाखों कार सेवकों ने अपनी सेवा और कुर्बानी दी। 90 के दशक में कार सेवकों पर तत्कालीन सरकार के द्वारा पूरी तरह से बर्बरता पूर्वक एक्शन लिए गए थे। जिसकी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट से जीतकर भगवान राम का मंदिर भी बना और उनकी प्राण प्रतिष्ठा भी की गई। वहीं भाजपा वरिष्ठ नेता रामगोपाल खंडेलवाल ने कहा कि पांच सौ बरसों बाद भगवान रामलला की मंदिर बनी और उनको स्थापित किया गया। इसको लेकर पूरे देश में इसको लेकर उत्सव मनाया जा रहा है। मौके पर पूर्व उप मुख्य पार्षद श्याम शर्मा,महेश मिश्रा,वार्ड पार्षद पति अनजारुल हक,अजहर अंसारी,प्रकाश श्रीवास्तव,संजय संजू सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
