बीपीएससी के द्वितीय चरण के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नौंवे दिन मंगलवार को जारी रही। इस दौरान कुल 21 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल हुए। इनमें एसएसटी में 1, हिन्दी में 4, इतिहास में 1, राजनीति विज्ञान में 5, एकाउंटेंसी में 1, भूगोल में 2, संस्कृत में 1, वनस्पति शास्त्र में 1, समाजशास्त्र में 1, म्यूजिक में 1, जन्तु विज्ञान में 3 शिक्षक अभ्यर्थी की काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग का कार्य डायट में संपन्न हो रहा है। इसके लिए 27 काउंटर बनाये गये थे।
