ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय गांधी मैदान ग्राउंड-3 पर चल रहे मलय बनर्जी (पुलक दा) स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सकीबुल गनी के दमदार शतक के बदौलत यंग एलेवन क्रिकेट टीम ने हवाईअड्डा क्लब मोतिहारी को एकतरफा मुकाबले में 125 रन से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।