सुगौली के एमजेके क्लब की क्रिकेट टीम मोतिहारी में चल रहे क्रिकेट मैच में शामिल होने के लिए रवाना हुई। क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सहनी ने टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना कराया। मौके पर टीम के स्पॉन्सर राजा हीरो एजेंसी के प्रोपराइटर मो इर्शादुल्लाह उपस्थित रहे। वहीं मौके पर उपस्थित क्लब के उपाध्यक्ष परमात्मा सहनी,राजीव कुमार मिश्रा,नवल सहनी, मनीष कुमार सिंह,पीयूष राज,सेतु कुमार,देवधारी यादव,उपेंद्र सहनी,ओसी प्रसाद अंसारुल हक,शत्रुंजय झा,अच्छे लाल सहनी,शंभू यादव,दाऊदऔर इंद्रदेव सहनी उपस्थित रहे।