शहर के चांदमारी मोहल्ला में स्थित बदहाल अनुसूचित जाति राजेंद्र कल्याण छात्रावास (आंबेडकर) का जीर्णेाद्धार होगा। इस पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च होगा। जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार रवि ने बताया कि भवन को तोड़कर उसे अपग्रेड किया जाएगा। पुराने भवन की जगह पर दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा।
