अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ मंदिर में सात फीट गहरे सूखे कुए में स्थापित भारत का अद्वितीय कामनापरक आदिकालीन पंचमुखी शिव लिंग पर जलाभिषेक के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। ऐसा यह अपने आप में अनोखा मंदिर है। नेपाल, यूपी व बिहार के विभिन्न जिले के भक्तों के हृदय में सदा विराजते हैं बाबा सोमेश्वर नाथ जिसके कारण आयोजित साल के सात मेले के अवसर पर लाखों की संख्या में कांवरिया आते हैं।अरेराज के इस पावन धाम पर शुद्ध चावल के आटे सेबना रोट चढाने की अद्भुत प्रथा भी भारतवर्ष में यही देखने को मिलती है। साल में इस सोमेश्वरनाथ महादेव का यहआदिकालीन मन्दिर बिहार राज्य के पूर्वी चंपारण जिले से महज तीस किलोमीटर पश्चिम दक्षिण दिशा में स्थित है। सूखे कुए में स्थापित इस शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिये भक्तो को सात सीढ़ी नीचे उतरकर सूखे कुए में प्रवेश कर श्रद्धालु बाबा का दर्शन पूजन करते हैं।