सुगौली,पू च:--स्थानीय थाना में नियमित कार्यक्रम के तहत शनिवार को लगे जनता दरबार में सुनवाई के लिए चार मामले आए। जहां जनता दरबार में उपस्थित सब इंस्पेक्टर साधु शरण सिंह,अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मी यशवंत राज और अखिलेश कुमार ने बताया कि जनता दरबार में सुनवाई के लिए आए मामलों में कैथवलिया के मो. सनाउल्लाह और योगेन्द्र ठाकुर के बीच की जमीनी विवाद की सुनवाई की गई और दोनों पक्षों को जमीन की पैमाइश करवाने का आदेश दिया गया।सुगौली गांव के बच्चन साह और अरविंद साह के बीच और सुरेश कुमार गुप्ता और प्रभात साह के बीच के जमीनी मामले की सुनवाई कर सक्षम न्यायालय में जाने का निर्देश दिया गया। वहीं योगेन्द्र राय और अन्य के बीच के मामले में दुसरे पक्ष के हाजिर नहीं होने के कारण सुनवाई नही हो सकी और दोनों पक्षों को अगली तारीख पर उपस्थित होने को कहा गया।
