शहर के वार्ड 18 में नगर निगम की ओर से विगत 10 दिनों से कूड़े का उठाव नहीं होने पर कूड़े को नगर निगम कार्यालय के गेट पर गिरा कर विरोध जताया गया।वार्ड पार्षद धीरज जायसवाल के अनुसार, वार्ड 18 में विगत 10 दिनों से निजी खर्चे से कूड़े का उठाव हो रहा है। निगम के कर्मी व वाहन चालक एनजीओ के कर्मी व वाहन के नहीं रहने के कारण पूरे वार्ड में कूड़े का अंबार लगा है। उन्होंने बताया कि वे अपने निजी खर्चे से कचरे का उठाव करा रहे हैं।जबकि डोर को टू डोर कचरा उठा के लिए एनजीओ को 42 लाख 25 हजार रुपए का प्रति माह भुगतान किया जा रहा है।