तुरकौलिया में फंदे से लटकी महिला का शव बरामद। तुरकौलिया के जयसिंहपुर चीवटही गांव के कुंदन यादव की है पत्नी मामले में मृतक महिला के भाई ने दहेज में 10 लाख रूपया नही देने पर हत्या करने का लगाया आरोप। सुगौली भरगावा के लालाबाबू यादव ने कहा, उसकी बहन को ससुराल वालो ने फंदा में टांगकर किया है हत्या।