चंद्रहियां पार्टी कार्यालय में भाजपा ने मनाया तीन राज्यों में जीत का जश्न बढ़त की रूझान मिलते ही कार्यकर्त्ता पार्टी कार्यालय में पहुंचना शुरू कर दिए थे। इसके पूर्व भाजपा जिला कार्यालय में आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने किया। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के साथ मोतिहारी प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों के कार्यशाला को संबोधित किया। उसके बाद कार्यकर्त्ता जीत के जश्न में डूब गए। भारत माता की जयकारे के साथ अबीर-गुलाल लगाए। व पटाखे की गूंज के साथ नारा गुंजा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ की जीत हमारी है, और अब बिहार की बारी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तीनों राज्यों की बहुमत से यह साबित हो चुका की देश की महिला, युवा, गरीब व किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। बताया कि नारी सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्य, गरीबों के लिए योजनाएं, युवा शक्ति व किसान भाइयों के लिए किए गए कार्य का यह सुफल परिणाम है कि आम लोग मोदी के साथ हैं।