गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के बलहा चौक पर वाहन जांच के दौरान बुधवार को पुलिस ने नशा पिलाकर वाहन लुटने वाले गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। बदमाशों के पास से पिस्तौल, कारतूस व मादक पदार्थ बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में पश्चिम चम्पारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आलोक कुमार उर्फ मुन्ना कुुमार व रक्सौल के राजु कुशवाहा शामिल है। इन दोनों बदमाशों के पास से पुलिस देसी पिस्तौल, कारतूस, डेढ़ किलोग्राम मादक पदार्थ चरस व तीन मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आलोक कुमार उर्फ मुन्ना कुमार के खिलाफ बेतिया के नगर थाने में चोरी, बेतिया मुफस्सिल में दो चोरी व एक डकैती, हरसिद्धि में डकैती व रामगढ़वा में डकैती का मामला पहले से दर्ज है। उसके खिलाफ छह मामला दर्ज है। राजु कुशवाहा के खिलाफ हरसिद्धि में डकैती व दूसरे में डकैती व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।