बिहार ताइक्वांडो टीम में साक्षी जियाना और खुशबू का हुआ चयन -कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार  सरकार द्वारा 25 से 28 नवंबर को बेगुसराय में चल रहे राज्य स्तरीय ताइक्वांडो विद्यालय (बालिका)खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन  -पूर्वी चंपारण के ताइक्वांडो खिलाड़ी जियाना पटेल अंडर14 वर्ग में स्वर्ण पदक , साक्षी कुमारी अंडर19 व खुशबू कुमारी अंडर19 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता