-तुरकौलिया में नेपाल के युवक को मारपीट कर 60 हजार रूपया व मोबाइल छीना। -छठ पूजा देखने ससुराल आया नेपाली युवक। -जख्मी युवक शहर के एक निजी अस्पताल में है भर्ती। -मामले में जख्मी युवक की सास ने तुरकौलिया थाना में दर्ज कराई एफआईआर, छह नामजद। -तुरकौलिया के बेलवा राय तिवारी टोला है जख्मी युवक का ससुराल।