-करंट लगने से मजदूर की मौत -घोड़ासहन शहर के वीरता टोला स्थित गांधी चौक की है घटना -मृतक एक निजी विद्यालय में भवन निर्माण कार्य में लगा था। इसी क्रम में बिजली की चपेट में आया और इहलीला समाप्त हो गई -झंझरा ग्राम निवासी रामनाथ साह का 19 वर्षीय पुत्र ताराचंद कुमार बताया गया है मृतक