-ठेकदार राजीव हत्याकांड में पकड़े गए पांच अपराधी भेजे गए जेल -अपराधी पुष्कर सिंह के पास से बरामद हुआ था चरस व लोडेड पिस्टल -सरीयतपुर के अपराधी विपुल सिंह के पास से भी पुलिस ने बरामद किया था एक पिस्टल -बिजुलपुर से छापेमारी कर पुलिस ने पकड़ा था अपराधी। -20 अगस्त को चकिया में ठेकेदार राजीव की हुई थी हत्या।
