-बेकाबू स्कूल बस ने सगे भाई-बहन को रौंदा, इलाज के दौरान दोनों हुई मौत। -राजेपुर थाना क्षेत्र के बखरी प्राथमिक विद्यालय के समीप की है घटना। -मृत बच्चे भुड़कुरवा पंचायत के बखरी गांव निवासी अरविंद कुमार यादव के पुत्र अनुराज कुमार 6 वर्ष व पुत्री अनु कुमारी 8 वर्ष बताए गए है।