मोतीहारी। -मेहसी में स्कूटी सवार दो बहनों को ट्रक ने रौंदा, घटना स्थल पर दोनो युवती की मौत। -मेहसी अमवा निवासी नरेश ठाकुर के दोनों बेटी 21 वर्षीय गूंजा और 18 वर्षीय प्रतिमा कुमारी बताई गई है मृतका। -स्कूटी के लेकर घर में यह कह कर निकली थी कि वह पीएनबी बैंक में जा रही है अपने अकाउंट का केवाईसी कराने।