सावन माह के प्रथम सोमवारी को तेतरिया प्रखंड के पुनास लहलादपुर पंचायत के पुनास गांव के शंभू प्रसाद के18 वर्षीय पुत्र इंटर के छात्र सोनु कुमार जलाभिषेक करने के लिए बूढ़ी गंडक नदी के कटहां घाट पर जलबोझी करने गया था। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। तलाश गोताखोर कर रहे हैं।