मधुबन पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पुरन्दर वाजितपुर से जाली नोट की खेप के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। सौ व दो सौ के 13 हजार आठ सौ रुपये नोट है। पकड़े गये धंधेबाजों में राजेपुर थाना क्षेत्र के सिमराहा के नीरज कुमार,धनंजय कुमार व शिवहर जिले के विशुनपुर किशदेव गांव के अरुण कुमार सिंह शामिल है।