मलाही थाना क्षेत्र के ममरखा टोला भैया पंचायत वार्ड-4 में आग में झुलसने से गंभीर रूप से जख्मी एक किशोरी की मौत इलाज के दौरान हो गयी। मृतका ममरखा गांव के ही नगीना राम की पुत्री रीता कुमारी(15) थी। ममरखा टोला भैया पंचायत के वार्ड चार में गुरुवार को आग लगी थी। आग लगने के बाद घर से समान को बाहर निकालने के दौरान उक्त किशोरी आग के लपटों में फंसकर झुलस गयी।