हरसिद्धि बाजार के समीप रहने वाले सुनील कुमार (50) की मौत शुक्रवार को विद्युत स्पर्शाघात से हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुनील कुमार श्रीवास्तव स्नान करके अपने पूजा घर में पूजा करने गए तो देखा कि घर में लाइट नहीं जल रही है। वे इनवर्टर का पलक निकालकर देखने लगे। देखने के क्रम में उनके हाथ में करंट लग गया और उसी जगह गिर पड़े, कुछ देर बाद उनकी पत्नी रीता देवी जब पूजा घर में गई तो देखी कि उनके पति गिरे पड़े हुए हैं तो वह अगल-बगल के लोगों को बुलाई । उनको उठा कर हॉस्पिटल ले गए,जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।