मधुबन से गुजरने वाली एनएच 104 पर बुधवार की देर संध्या अज्ञात चार पहिया वाहन द्वारा कुचल दिए जाने से एक किशोर की मौत इलाज के क्रम में मुजफ्फरपुर में हो गयी है। घटना बिसुनपुरतारा ग्राम के पास की है। मृत किशोर छोटा हरदिया ग्राम के अरूण राय का इकलौता पुत्र छोटू कुमार (14)था।